बक्सर. नगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का लगातार डंडा चल रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद फिर लोग उसे पर कब्जा जमाना शुरू कर रहे हैं. ऐसा ही मामला एक शहर के सिविल लाइन से आया है. जहां प्रशासन में कुछ दिन पहले ही एक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन उसके दूसरे दिन ही लोगों ने उस पर फिर से कब्जा कर लिया. बताया जाता है कि बक्सर के रहने वाले एक युवक ने लोक शिकायत निवारण में शहर के सिविल लाइन में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया गया था. जहां मामले की सुनवाई करते ही लोग शिकायत निवारण के अधिकारी ने मामले की जांच का जिम्मा नगर परिषद को दिया. जिसमें नगर परिषद ने मामले में अतिक्रमण पाते हुए इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी. रिपोर्ट मिलते ही लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. इसके बाद 12 जुलाई को नगर परिषद की तरफ से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट इसकी लोक शिकायत निवारण में जमा किया. वहीं दो दिन बाद ही एक बार फिर अतिक्रमणकारी भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. उसे फिर दीवार बना दिया और कब्जा कर लिया है. इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि हम यहां है नहीं. इसलिए इसके बार में कोई जानकारी नहीं दे पायेंगे. सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने कहा कि इस मामले को देखवाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है