चौसा. गंगा नदी में बाढ़ से कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ने लगा है. वैसे भी पहले ही बनारपुर गांव का उत्तरी छोर कर्मनाशा नदी के पानी से घिर चूका है. कर्मनाशा नदी का पानी फैलने से बनारपुर गांव स्थित बाल सुधार गृह की चारदीवारी शुक्रवार को कर्मनाशा नदी के दबाव में ढह गई. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि और कटाव के चलते यह दीवार पहले से ही जर्जर हो चुकी थी. कर्मनाशा में आई बाढ़ के कारण दबाव बढ़ा, और मिट्टी हटने से बाल सुधार गृह की चारदीवारी भरभराकर गिर गई. बतादें कि इस बाल सुधार गृह का निर्माण वर्ष 2018 में हुआ था. इसका उद्घाटन रिमोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. मगर तब से अब तक यह परिसर उपयोग में नहीं लाया गया. तकनीकी कारणों और प्रशासनिक सहमति के अभाव में इस सुधार गृह को अब तक क्रियाशील नहीं किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वर्षों से यह भवन उपयोग में नहीं था तो उसकी समय-समय पर देखरेख और मरम्मत क्यों नहीं कराई गई. इससे लाखों की सरकारी राशि बर्बाद हो रही है. अब जबकि नदी का प्रवाह उक्त भवन के इर्द गिर्द फैल रहा है, तो अन्य संरचनाओं को भी खतरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है