बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से कुछ माह पूर्व वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ बुधवार को महागठबंधन सड़क पर उतर गया. महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को घटक दलों के विधायक व नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं संग शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर बैठ गए और सड़क जाम कर दिये. इससे यातायात अवरुद्ध हो गया. इस दौरान वे भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के निर्णय को गलत करार दे रहे था. इसी को जमकर कोस रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ज्योति प्रकाश चौक पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदलबल मौजूद थे तथा आंदोलनकारियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. हालांकि शहर समेत जिले भर में कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और शांति के साथ आंदोलन संपन्न हो गया. जिससे प्रशासन ने राहत की सांसें लीं. तकरीबन दो घंटे तक जमे रहे नेता : ज्योति प्रकाश चौक पर तकरीबन दो घंटे तक राजद, कांग्रेस, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम व वीआईपी आदि दलों के नेता व कार्यकर्ता जमे रहे. जिनमें कांग्रेस की ओर से सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम एवं सीपीआइएमल के डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह भी शामिल थे और तल्ख धूप के बावजूद पूर्वाह्न 9 बजे से 11.15 बजे तक सड़क पर जमे हुए थे. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, प्रो पीके मिश्र, हरि शंकर त्रिवेदी उर्फ गोपाल त्रिवेदी, विनय सिंह, राजा रमन पांडेय, भोला ओझा, त्रियोगी नारायण मिश्र, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, अभय मिश्रा, संजय कुमार पांडेय अशोक कुमार पांडेय, ओमप्रकाश विद्यार्थी, निर्मला देवी, सुरेश जायसवाल, रिंकू चौबे, गुड्डू चौबे, नीलू मिश्र, रामजतन सिंह यादव, भृगु नाथ तिवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, रामप्रसन द्विवेदी, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, सुदर्शन सिंह, वीरेन्द्र राम, लाल साहब सिंह आदि कांग्रेस जन शामिल थे. वहीं राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, अनिल सिंह, बबलू यादव, भरत यादव, लालबाबू यादव, सत्येंद्र यादव, श्वेता पाठक, पूजा कुमारी, आनंद रंजना, कृष्णावती देवी, निर्मल कुशवाहा, बद्री सिंह, बृज बिहारी सिंह, उमेश कुमार यादव, मनोज ठाकुर, अयोध्या यादव, धर्मराज चौहान, इफ्तखार अहमद डूडू, आफताब आलम, गौरीशंकर यादव, शिवबचन सिंह, भगवान चौधरी, बच्चा लाल चौधरी, डॉ एसके सैनी, ददन पासवान, श्रीकांत सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, जुल्फकार खान, संतोष भारती, रामशंकर कुशवाहा, राजेंद्र मौर्य, धनपति चौधरी, सत्येंद्र आज़ाद, गणपत मंडल, समशेर शर्मा, जवाहर पासवान, केदार यादव, भगवती, जागनारायण यादव, ब्राह्मेश्वर चौहान, ओमप्रकाश माली, लालजी राम, हीरामन राम, राजू यादव, गुडू यादव, वीरेंद्र यादव व राजद जिला मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह, शशि राय व नागेंद्र सिंह उपस्थित रहे. ट्रेड यूनियनों का भी मिला समर्थन महागठबंधन के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए 10 ट्रेड यूनियनों व स्वतंत्र फेडरेशनों ने भी अपना समर्थन दिया. इस दौरान वामपंथी दलों के नेताओं ने नगर भ्रमण किया. इसके साथ ही ट्रेड यूनियन स्वतंत्र फेडरेशन ने सार्वजनिक प्रतिष्ठान, विभिन्न संगठित असंगठित मजदूर स्कीम वर्कर की एकदिवसीय हड़ताल सफल रहे. अपनी मांगों के समर्थन में मजदूरों ने एकजुटता दिखाते हुए बंद को सफल बनाया. उनकी मुख्य मांगों में न्यूनतम 26000 रुपए मासिक वेतन, 10000 रुपये पेंशन, रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम कानून के बदलाव को वापस लेने, किसानों को उनकी फसल का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने व निजीकरण बंद करने आदि मांगें शामिल थीं. मौके पर परमहंस सिंह, अरुण कुमार ओझा, भगवती प्रसाद, बालक दास, केदार सिंह, नागेंद्र सिंह, लकी जायसवाल, धीरेंद्र चौधरी, हरेराम सिंह, मनोज केसरी, रामजी सिंह, गंगा दर्शन, शिव शंकर सिंह व रामाश्रय प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है