27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर झूम उठा बाजार, हुई धनवर्षा

धनतेरस पर मंगलवार को पूरे जिले में तकरीबन 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ

बक्सर. धनतेरस पर मंगलवार को पूरे जिले में तकरीबन 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स की माने तो गत साल से 20 प्रतिशत का बाजार में खरीदारी करने में इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा ऑटो मोबाइल सेक्टर में तकरीबन 80 करोड़, आभूषणों की खरीदारी में 90 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. वही रियल स्टेट में भी जमकर खरीदारी हुई है. इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में पांच करोड, मोबाइल सेक्टर में भी तकरीबन तीन करोड़, और बर्तन की खरीदारी में भी तकरीबन एक करोड़ रुपये की खरीदारी करने का अनुमान है. ऑटो मोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की डिमांड रहा. जबकि फर्नीचर समेत अन्य सामान की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. लिहाजा देर रात तक बाजारों में हुई धन की बारिश से निहाल हुए कारोबारी. बाजार में खरीदारी के लिए सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही. झाडृ 60 रुपये लेकर 120 रुपये तक बिका. जबकि पटाखा बाजार भी गुलजार रहा. मंगलवार की जैसे ही बाजार खुला. वैसै ही जैसे-जैसे दिन का पारा चढ़ाता गया, उसी अनुसार खरीदारों का सैलाब भी उमड़ता गया. आलम यह था कि भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही थी. सो देर रात दुकानें भी खुली रहीं, मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक दुकानों का नजारा भी कुछ वैसा ही थे. ग्राहकों के बेतहाशा आमद से बर्तन व्यवसायियों को भी फुर्सत नहीं मिल रही थी. त्योहार को लेकर लोगों का उमंग देखते ही बन रहा था. व्यवसायियों की माने तो शादी विवाह के शुभ लग्न को लेकर भी लोगों ने धनतेरस पर गहनों की खरीदारी की. विभिन्न बाइक कंपनियों की एक हजार मोटरसाइकलें बुकिंग हुई थी. इसी तरह बर्तन, टीवी सेट, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी खूब खरीदारी हुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel