बक्सर. नगर पालिका उपचुनाव प्रचार का प्रचार गुरुवार को थम जायेगा. इससे पहले उम्मीदवारों ने मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए मतदान 28 जून को कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे उप चुनाव के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें उप मुख्य पार्षद व वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद के पद शामिल हैं. उप मुख्य पार्षद के छह व वार्ड पार्षद के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. दोनों पदों के मतदान के लिए इ-वोटिंग एप पर मतदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जून से 23 जून तक चली थी. शांति के साथ स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. बूथों के लिए मतदान कर्मियों की रवानगनी 27 जून को होगी. 42 वार्डों में बने हैं 136 मतदान केंद्र : बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 42 वार्डों में 136 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां क्षेत्र के मतदाता अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर उनकी किस्मत लिखेंगे. इसके अलावा तकरीबन 100 मतदाता पहली बार इ-वोटिंग के माध्यम से घर बैठे ऑन लाइन मतदान कर सकेंगे. निर्वाचन विभाग द्वारा इ-वोटिंग के लिए कुल 13,600 मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया था, जिसके खिलाफ 13,148 मतदाताओंं के अपना पंजीयन कराया है. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने किया विचार-विमर्श
बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के लिए समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर के साथ बैठक की बताया कि इआरओ को सभी मौजूदा मतदाताओं के लिए पूर्व-भरे हुए प्रपत्र डुप्लीकेट में मुद्रित करना होगा तथा उसे संबंधित बीएलओ को देना होगा. इआरओ द्वारा बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मौजूदा मतदाताओं को प्रपत्र डुप्लीकेट में वितरित कराना. विधानसभा वार राजनीतिक दलों के द्वारा बीएलए की नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है