21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की गति धीमी देख डीएम ने जतायी नाराजगी

buxar news : आवासीय विद्यालय के तर्ज पर होगी पढ़ाई, दी जायेंगी आवास, भोजन व अन्य सुविधाएं

डुमरांव. जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल द्वारा पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के अंतर्गत डुमरांव प्रखंड में 520 शैय्या वाले अन्य पिछडा वर्ग बालिका 2 आवासीय उच्च विद्यालय अदफा का निरीक्षण किया गया. भवन निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य धीमी पायी गयी. इस संबंध में सहायक अभियंता भवन प्रमंडल डुमरांव को निर्देश दिया गया कि संवेदक द्वारा किए गए विलंब के समानुपात में राशि की कटौती करेंगे. सहायक अभियंता भवन प्रमंडल डुमरांव को निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक भवन एवं 01 छात्रावास का निर्माण कार्य 31 मई 2025 तक पूर्ण कराते हुए जिला पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, बक्सर को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे. उक्त तिथि तक सभी उपस्कर यथा बेंच, डेस्क को निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सहायक अभियंता भवन प्रमंडल डुमरांव को निर्देश दिया गया कि शेष भवनों का निर्माण कार्य 30 जून 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बक्सर को इस लोक कल्याणकारी निर्माण योजना का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार को भी भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया. अदफा में 47.47 करोड़ रुपये की लागत से 520 शैय्या वाला पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कन्या 2 आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है. विद्यालय के संचालन के उपरांत जिले के सभी पिछडा एवं अति पिछडा समुदाय की बच्चियां लाभान्वित होंगी. वर्ग 06 से 12 तक की पढाई आवासीय विद्यालय के तर्ज पर होगी, जिसमें आवासन, भोजन एवं अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करायेगी. छात्राओं को पोशाक, किताब हेतु राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी. वर्तमान में अस्थायी रूप से यह विद्यालय महदह के अति पिछडा आवासीय कन्या छात्रावास में संचालित है, जिसमें केवल वर्ग 06 से वर्ग 09 तक वर्ग संचालित है. सत्र 2025-26 से वर्ग 06 से वर्ग 10 तक का नामांकन लिया जा चुका है. निरीक्षण के क्रम में उपविकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बक्सर, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल डुमरांव एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel