बक्सर
. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित रोटरी क्लब द्वारा संचालित पार्क, जो पिछले कई महीनों से उपेक्षित अवस्था में था, अब फिर से पार्क की रौनक लौटेगी. पार्क की देखरेख कर रहे केयर टेकर के निधन के बाद से यह पार्क बदहाल हो गया था. लंबे समय से पार्क में साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां घास-फूस की लंबी झाड़ियां उग आई थीं. जिससे यात्रियों को बैठने और विश्राम करने में काफी असुविधा हो रही थी. लेकिन अब रोटरी क्लब ने यात्रियों की सुविधा और पार्क के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए इसे फिर से सजाने-संवारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्लब के सदस्यों ने मिलकर पार्क की सफाई का कार्य आरंभ कर दिया है. इसमें झाड़ियों की कटाई, कचरे की सफाई और पुराने पौधों की छंटाई जैसे कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं. साथ ही अगले एक-दो दिनों में जमीन को समतल कर उसमें नई घास लगाई जाएगी. जिससे पार्क को हराभरा और आकर्षक रूप दिया जा सके. इस पूरे कार्य के संबंध में रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन मंजेश केसरी ने बताया कि पार्क को न केवल यात्रियों के लिए एक आरामदायक स्थल बनाया जाएगा, बल्कि इसे मॉडल पार्क के रूप में विकसित करने की भी योजना है. उन्होंने यह भी बताया कि क्लब का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर और उपयोगी बनाना है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. मौके पर रोटरी क्लब के सचिव मनोज वर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्य की निगरानी की और सहयोग सुनिश्चित किया. रोटरी क्लब की इस पहल की यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने सराहना की है. इस प्रयास से न केवल स्टेशन की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों को एक स्वच्छ और शांत वातावरण भी मिलेगा, जहां वे सफर के दौरान कुछ पल विश्राम कर सकेंगे. रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा यह कार्य निश्चित ही समाज सेवा और जन सुविधा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है