27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामरेखाघाट से गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को दबोच लिया. टाउन थाना की पुलिस को यह सफलता बुधवार की देर शाम नगर थाना से कुछ ही दूर स्थित रामरेखाघाट के पास मिली.

बक्सर. पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को दबोच लिया. टाउन थाना की पुलिस को यह सफलता बुधवार की देर शाम नगर थाना से कुछ ही दूर स्थित रामरेखाघाट के पास मिली. गिरफ्तार राजू गुप्ता रामरेखाघाट निवासी स्व हरिश्चन्द्र प्रसाद का पुत्र है. पूछताछ के लिए हिरासत में राजू गुप्ता के साथ ही उसकी पत्नी को भी थाना लाया गया था, परंतु उसकी संलिप्तता नहीं मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया. पुलिस के इस कार्रवाई से मादक पदार्थों के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक तलाशी में राजू गुप्ता के दाहिने हाथ में काले पॉलीथिन में छिपा कर रखा 12 पुडिया गांजा बरामद हुआ. जिसका कुल वजन 31.54 ग्राम है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में राजू द्वारा अन्य बड़े तस्करों के नाम भी उजागर किये हैं. जिनकी तलाशी में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक राजू ने बताया है कि उसके पास से बरामद गांजा नई बाजार स्थित एक दुकान से लेकर वह पहुंचा था. जिसे ग्राहकों को बेचने से पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जाहिर है कि शराब बंदी के बाद गांजा व हेरोइन जैसे मादक पदार्थों के धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ गई है और रातोंरात धनी बनने के फिराक में लोग तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. बंशवर गांव में अगलगी में चार मवेशी जले ब्रह्मपुर. अंचल के पोखरहां पंचायत के बंशवर गांव में दोपहर को मवेशी के घर में आग लगने से तीन गाय समेत एक गाय का बछड़ा भी जल कर जख्मी हो गया.करीब दोपहर को बशंवर गांव निवासी ज्योतिष प्रकाश तिवारी के झोपड़ीनुमा मकान में गायों को बांध कर रखा गया़ इसी दरम्यान किसी कारणवश आग लग गयी़ आग की लपटों को देखते ही ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों द्वारा किसी तरह तीन गाय समेत बछड़ा को निकाला गया लेकिन तेज आग की लपटों से गाय बुरी तरह जलकर ज़ख़्मी हो गयी. साथ ही एक बाइक भी जल गयी. सूचना पर रघुनाथपुर में खड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर मोबाइल वेटनरी यूनिट की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर जख्मी गायों को इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel