बक्सर
. नगर परिषद क्षेत्र में विकास का कार्य भगवान भरोसे संचालित हो रहा है. नगर परिषद के परिसर के पास ही मॉनसून के शुरू होने के साथ ही जल जमाव की स्थिति कायम हो गई है. वहीं नगर परिषद कार्यालय से ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी तक पहुंचने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. जिसपर कई जगहों पर हल्की बारिश के बाद भी जल जमाव कायम हो गया है. वहीं पीसीसी ढलाई का कंक्रीट बाहर आ जाने के कारण जगह-जगह सड़क टूट गई है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर परिषद के बगल में बना नगर परिषद बाजार में जाने का यही रास्ता है. जहां जलजमाव के कारण लोगों को मछली बाजार में जाने व आने में परेशानी हो रही है. इसके साथ ही सत्यदेवगंज सब्जी बाजार से ज्योति प्रकाश चौक एवं कोईरपुरवा पहंचने वाले लोगों को काफी छोटा रास्ता होने के कारण उपयोग किया जाता है. सड़क के टूट जाने के कारण मॉनसून की शुरूआती बारिश के कारण जलजमाव के साथ ही कीचड़ से सन गया है. इसके साथ ही लोगों द्धारा अपने घरों की नालियों को सड़क पर ही बहाया जा रहा है. वहीं नगर परिषद कार्यालय के पास की खराब सड्क पर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है.सड़क पर बह रहा है घर की नालियों का पानीनगर परिषद क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सड़क का स्वास्थ्य नगर परिषद की अनदेखी के साथ ही सड़क किनारे बने घरों के नालियों के पानी की बहाव के कारण लोगों को और भी परेशानी हो रही है. जिससे सड़क खराब हो रही है. इस सड़क के किनारे नालियों का निर्माण नहीं होने से सडृक पर ही पानी गिर रहा है. जिसपर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है.
इस सड़क से जुड़ी है हजारों की आबादीनगर के इस महत्वपूर्ण सड़क से हजारों की आबादी जुड़ी है. नगर परिषद के पीछे बसी बड़ी आबादी के लिए यह सड़क मुख्य आवागमन का मार्ग है. इसके साथ ही नगर से ज्याेति प्रकाश चौक, कोईरपुरवा मुहल्ले में जाने वाले लोगों के लिए भी कम दूरी की सड़क है. जिसका उपयोग संबंधित लोगों द्धारा किया जाता है. सड़क टूटने व जर्जर होने के कारण परेशानी भरा है. इसके साथ ही मछली बाजार में जाने के लिए इसी कचरे व जल जमाव के बीच जाना पड़ता है. जिससे बाजार करने वाले लोग भी परेशान हो रहे है.
कहते हैं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारीइसकी जानकारी उन्हें नहीं है. यदि सड़क खराब है तो उसका निर्माण कराया जाएगा. फिलहाल नगर परिषद उप चुनाव को लेकर अधिसूचना को देखते हुए कोई भी नया कार्य नहीं कराया जा सकता है. मनीष कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है