बक्सर. प्रधान डाकघर बक्सर गेट के समक्ष संयुक्त परिषद ऑफ पोस्ट कर्मचारी का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया. हड़ताल में जिला के तमाम अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस तथा ग्रामीण डाक सेवक संघ अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर शामिल हुए. इस मौके पर शाखा सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस शाखा इब्राहिम अंसारी ने बताया कि उनकी मांगों में पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को समाप्त करने, आठवां पे कमीशन कमेटी की नियुक्ति जल्द करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और एनपीएस और यूपीएस पेंशन स्कीम समाप्त करने, पेंशन धारक कर्मचारियों को काॅम्यूटेशन 15 वर्ष से घटकर 12 वर्ष करने समस्त कैडरों के खाली पदों को भरने, आरएमएस एवं एमएम और पोस्ट ऑफिस के दफ्तरों को मर्जर करना और तोड़ना बंद करने समेत अन्य मांगे शामिल रही. इस मौके पर एमटीएस के शाखा सचिव इब्राहिम अंसारी के साथ पवन कुमार, सोनू कुमार, जयशंकर तिवारी, हरिशंकर तिवारी, प्रतिभा कुमारी, राजकुमार राम, मंटू माझी, गौतम कुमार, महेंद्र राम, धनजी प्रसाद एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ के शाखा सचिव अजय बहादुर, अध्यक्ष अजीत तिवारी के साथ अन्य कर्मचारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है