बक्सर. गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. उतार-चढ़ाव के साथ तकरीबन एक सप्ताह से पानी बढ़ रहा है. आलम यह है कि गंगा का जल स्तर वार्निंग लेवल के नजदीक पहुंच गया है, जिससे गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ की खतरा सताने लगा है.
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए मंगलवार की शाम चार बजे तक गंगा का जल स्तर 58.61 मीटर हो गया था, जो चेतावनी बिंदु यानि वार्निंग लेवल से मात्र 71 सेंटीमीटर तथा लाल निशान से 1.71 मीटर नीचे है. बक्सर में वार्निंग लेवल 59.32 मीटर एवं खतरे का निशान 60.32 मीटर निर्धारित है.आठ घंटे में 10 सेमी बढ़ा गंगा का पानी
गंगा का जल स्तर मंगलवार की पूर्वाह्न 08 बजे 58.51 मीटर था, जो दोपहर 12.00 बजे 58.51 मीटर हो गया. जबकि, शाम 04.00 बजे जल स्तर 58.61 मीटर हो गया था और 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से पानी बढ़ने का क्रम जारी था. गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से जिला प्रशासन एवं दियारा क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है और बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गयी है.घट-बढ़ रहा जल स्तर में वृद्धि का दर
गंगा में जल स्तर बढ़ोतरी का क्रम अनवरत जारी है. लेकिन पानी वृद्धि की दर में कभी उछाल हो रहा है, तो कभी कमी. ऐसे में गंगा का मिजाज भांपना मुश्किल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 13 जुलाई की रात 11 बजे से 4 सेंटीमीटर की दर से पानी बढ़ना शुरू हुआ, लेकिन तीन घंटे बाद रात 02 बजे से सुबह 08 बजे तक 2 सेमी प्रति घंटे की दर जलस्तर वृद्धि दर्ज की गई. इसी तरह 14 जुलाई को 10 बजे से 16 बजे तक 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे तथा 17 बजे, यानि शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक 06 सेंटीमीटर प्रति घंटे की वृद्धि रिकार्ड की गयी. इसके बाद रात 11 बजे से रात 01 बजे तक 5 सेमी प्रति घंटे की दर से पानी बढ़ रहा था. 15 जुलाई मंगलवार को सुबह 06 बजे तक 4 सेमी प्रति घंटे तथा इसके बाद 1 घंटे तक वृद्धि दर 02 सेमी प्रति घंटे रहा. मंगलवार की सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक 01 सेमी प्रतिघंटे के हिसाब से वृद्धि हुआ. फिर दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक 2 सेमी तथा अपराह्न 03 बजे से 3 सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है