24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: पेट्रोलियम पाइपलाइन में नुआंव गांव के पास चोरी का खुलासा

बरौनी से कानपुर तक बिछी अति संवेदनशील पेट्रोलियम पाइपलाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आया है.

कृष्णाब्रह्म

. बरौनी से कानपुर तक बिछी अति संवेदनशील पेट्रोलियम पाइपलाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आया है. यह मामला बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव के समीप उजागर हुआ है, जहां अपराधियों ने अत्यंत शातिर तरीके से पाइपलाइन में छेद कर पेट्रोल की चोरी को अंजाम दिया. इस कांड को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुरक्षक अभियंता विशाल कुमार के लिखित बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है.पेट्रोलिंग गार्ड की सतर्कता से खुली चोरी की परत

घटना 16 जून की सुबह की है, जब नियमित पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा गार्ड की नजर नुआंव गांव के समीप पाइपलाइन के एक हिस्से पर पड़ी. वहां की मिट्टी अन्य स्थानों से ढीली नजर आई, जिससे उसे शक हुआ कि कुछ गड़बड़ी है. जब गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए 12 इंच तक मिट्टी हटाई तो उसे कुछ मिट्टी से भरी बोरियां दिखाई दीं. मामले को गंभीरता से लेते हुए उसने तुरंत इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी.

दो इंच का वॉल्व लगाकर हो रही थी तेल चोरी

पटना से कंपनी की विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान मिट्टी हटाकर देखा गया तो पाया गया कि पाइपलाइन में करीब दो इंच का एक वॉल्व लगा कर चोरी की जा रही थी. यही नहीं, उस स्थान से पेट्रोल का रिसाव भी हो रहा था, जो एक बड़ा खतरा बन सकता था. बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के माध्यम से अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों का परिवहन होता है, और इस तरह की सेंधमारी से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

इस पूरी घटना को लेकर इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियंता विशाल कुमार के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel