ब्रह्मपुर
. थाना क्षेत्र के कांट गांव में निमार्णाधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री में निमार्ण कार्य में काम आने पार्ट्स की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई व दो घायल हो गए.मृतक की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पिता महंगू यादव पुत्र संतोष यादव के (38) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मशीन का पार्ट्स के ऊपर आ गिरा. पार्ट्स सीधे उनके सिर पर गिरा, जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ें. तत्काल उसे बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे व डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना के बाद मजदूरों ने किया हंगामा, कंपनी के अधिकारी फरार
घटना के बाद निर्माण मजदूरों द्वारा कार्य को रोक जमकर नारेबाजी करते हुए कंपनी की ओर से परिजनों को मुआवजे का देने की मांग करने लगे. काम कर रहे मजदूरों ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कंपनी की गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है. हंगामा को देखते हुए कंपनी के बड़े अधिकारी फरार हो गए. सारे मजदूर शाम तक मुआवजा के लिए डटे हुए हैं लेकिन अभी तक किसी अधिकारी द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है