बक्सर
. चोरी की एक मोबाइल के साथ बक्सर स्टेशन से आरपीएफ ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार मोबाइल चोर प्लेटफार्म नंबर दो से पकड़ा गया है. जो बक्सर जिला के इटाढ़ी प्रखंड के वसुधर गांव निवासी राजकुमार मुसहर बताया जाता है. बक्सर निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार लगातार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बक्सर स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें गठित टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, आरक्षी संतोष कुमार व सीआईबी दानापुर के आरक्षी मनीष कुमार यादव के द्वारा यात्री सामानों की चोरी करने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए निगरानी के दौरान समय शनिवार को सुबह करीब 10:15 बजे गाड़ी संख्या 63233 पैसेंजर एक्सप्रेस के बक्सर प्लेटफार्म नंबर दो पर आने पर उसमें एक संदिग्ध रूप से बैठे हुए व्यक्ति को देखा गया. जिसने पूछताछ के क्रम में बताया कि इसी पैसेंजर ट्रेन से किसी यात्री का मैने मोबाइल चोरी कर लिया है. जिसे गिरफ्तार जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है