ब्रह्मपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र भरखर गांव के सोनू महतो के मकान में सोमवार की बीती रात चोरों ने कहर बरपाया. चोरों ने मकान में सेंधमारी की. वारदात के समय पीड़ित का परिवार एक कमरे में सो रहा रहा था, जबकि दूसरे कमरे में चोरों ने बक्सों को खंगाला. बक्से में रखे करीब दो राखी, अंगूठी व नगदी समेत हजारों रुपये ले उड़े पीड़ित ने बताया की कुल मिलाकर लगभग 15 हजार की रकम पर चोरों ने हाथ साफ किया. सुबह परिवार के सदस्य उठे तो दूसरे कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है