बक्सर. शिक्षा विभाग हमेशा से सुर्खियों में रहा है. इस बार डीइओ कार्यालय स्थित डीइओ कार्यालय कक्ष ताला की कुंडी काटकर चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने चोरी करने के साथ ही डीइओ कार्यालय कक्ष में कैमरा का लगा हार्ड डिस्क भी चोरी कर लिया है. जिससे उनकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सके. वहीं चोरों ने डीइओ कार्यालय कक्ष के साथ ही डीपीओ स्थापना कार्यालय कक्ष को ही निशाना बनाया है. हालांकि डीईओ कार्यालय का ताला की कुंडी तो काट कर महत्वपूर्ण फाइलों के साथ ही पेन ड्राईव की चोरी करने की संभावना जताया गया है. डीईओ कार्यालय कक्ष में केवल डीईओ के ड्राॅल, आलमीरा के ताला को तोड़ा गया है. जिसमें केवल फाइलों के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है. जबकि उसी कक्ष में अन्य कर्मियों की भी आलमीरा है. जिसको चोरों ने कोई छेडछाड़ नहीं किया है. इस दौरान डीईओ लंबी अवकाश पर चल रहे है. हालांकि सूत्रों की माने तो चोर चोरी की नियत से नहीं बल्कि कुछ आवश्यक जांच संबंधित फाइलों व कागजातों को लेकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों की माने तो पहले डीईओ कार्यालय को निशाना बनाया गया है. जहां उनकी संबंधित फाइलें हाथ नहीं लगने पर डीपीओ स्थापना कार्यालय में चोरी करने का प्रयास किया. जिसमें एक चोर ढाई घंटे तक असफल प्रयास किया. जिसकी वानगी डीपीओ स्थापना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी कैमरे के भय से अन्य शामिल चोर डीपीओ स्थापना कार्यालय के पास नहीं पहुंच पाये. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग का कई कार्यालय बुनियादी विद्यालय परिसर में एक साथ संचालित होता है. इसके बावजूद एक भी रात्रि प्रहरी कार्य नहीं करता है. अन्य चोरों से कुंडी काटने वाले चोर ने आठ बार किया मशविरा डीपीओ स्थापना के कार्यालय परिसर में अन्य डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ लेखा का भी कार्यालय संचालित है. लेकिन चाेरों ने केवल डीपीओ स्थापना के कार्यालय कक्ष का ताला तोड़ने का अथक प्रयास लगभग ढाई घ्ंटे तक किया. डीपीओ कार्यालय परिसर में लगा कैमरा में एक चोर कैद हआ है. जिसने ताला की कुंडी काटने का प्रयास किया है. इस दौरान सीासीटीवी में कैद चोर ने ढाई घंटे में करीब आठ बार स्थापना कार्यालय कक्ष के कैमरे के जद से बाहर बीआरसी के कॉर्नर के पास जाकर अन्य चोरों से ताला नहीं टूटने का मशविरा करता रहा. अंतत: सीसीटीवी कैमरे में कैद सीन के अनुसार असफल प्रयास करते हुए ढाई बजे चोर डीपीओ कार्यालय से रवाना हो गये. इंटरलॉकिंग ताला को नहीं तोड़ व काट पाये. जिसके कारण चाेर का वैरंग वापस लौटना पड़ा. किसी महत्वपूर्ण फाइल की खोज में थे चोर चाेर की घटना को अंजाम देने वाले चोर चोरी की नियत से नहीं बल्कि किसी आवश्यक फाईल की खोज में डीईओ कार्यालय पहुचे थे. जिन्होंने पहले डीईओ कार्यालय का ताला तोड़ा है. उनके आलमीरा में रखे फाईलों की खोजबिन किया है. उसके बाद उनके ड्राॅल की खोज किया है. उसके बाद संबंधित फाइल नहीं मिलने पर डीपीओ कार्यालय के ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया है. कहते है डीपीओ स्थापना डीईओ कार्यालय कक्ष में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें फाइलों के साथ छेड़-छाड़ किया गया है. रविवार अवकाश होने के कारण कर्मी कार्यालय नहीं पहंच पाये है. सोमवार को आने के बाद फाइलों की आकलन व जानकारी ली जाएगी. वैसे घटना को लेकर एफआईआर करने के लिए आवेदन नगर थाना को दिया गया है. विष्णुकांत राय डीपीओ स्थापना सह प्रभारी डीईओ बक्सर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है