कृष्णाब्रह्म
. स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियाव गांव निवासी एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गयी है. पीड़िता को तब इस बात की जानकारी हुई जब वह अपने खाते की पासबुक अपडेट कराने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पहुंची. खाते में राशि की अनियमितता देखकर जब उन्होंने बैंककर्मियों से पूछताछ की, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाले जा चुके हैं. पीड़ित महिला कमला देवी ने थाने में दिए गए अपने बयान में बताया कि उन्होंने कभी भी आधार कार्ड का उपयोग कर नकद निकासी नहीं की है, उन्होंने जब बैंककर्मियों से मदद मांगी तो यह सामने आया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग कर एक से अधिक बार उनके खाते से निकासी की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की लिखित शिकायत पर स्थानीय कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है