बक्सर .
ट्रेन में फर्जीवाड़ा कर पुलिस के नाम पर यात्रियों की तलाशी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. बक्सर रेल पुलिस को यह सफलता शराब तस्करी के खिलाफ ट्रेन में की गई छापेमारी के दौरान मिली. गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी राकेश उपाध्याय, टाउन थाना क्षेत्र के कोइरपुरवां निवासी सलीम शाह एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव का रहने वाला हरिवंश उर्फ राहुल शामिल है. इनकी संख्या आठ-नौ थी, लेकिन अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गए. जिनकी पहचान कर गिरफ्तार करने हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक ट्रेन संख्या 13006 पंजाब मेल के बोगी संख्या एस-5, एस-6,एस-7 में आठ-नौ की संख्या में बदमाश खुद को पुलिस बताकर यात्रियों के बैग की तलाशी ले रहे थे. उक्त ट्रेन ज्योंही स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही पुलिस बल को देख भागने लगे. जिनमें से पुलिस ने खदेड़कर तीन को दबोच लिया, जबकि उनके अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी ट्रेन को एसीपी कर शराब उतारते हैं तथा तस्करी करते हैं. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य साथियों का नाम बताया गया है. बक्सर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है