30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शराब के नशे में धुत मिले सरपंच पति सहित तीन लोग, पुलिस ने की गिरफ्तार

शराबबंदी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बीच कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता रंग ला रही है.

कृष्णाब्रह्म (बक्सर)

शराबबंदी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बीच कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता रंग ला रही है. शनिवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने शराब पीने और तस्करी के मामले में कठार पंचायत के सरपंच पति लव कुश कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी. यह कार्रवाई क्षेत्र में चल रहे विशेष शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कठार पंचायत के सरपंच पति लव कुश कुमार शराब के नशे में है. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में लिया. वहीं दूसरी ओर, छोटका ढकाइच गांव से बड़का ढकाइच निवासी रिंकू राम और डुमरांव निवासी पिंटू कुमार को भी संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. तीनों को थाने लाकर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की गई, जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि शराबबंदी को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. रविवार को तीनों लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel