डुमरांव. थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार लंबे समय से फरार एक वारंटी को विशेष समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरे तरफ दो लोगों को शराब पीने के आरोप में पुलिस गिरफ्तार की है. ये दोनों लोग शराब पीकर मोहल्ला में हल्ला-गुल्ला कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने डुमरांव थाना को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस वहां पहुंच गई. पहुंचने के बाद देखा गया कि दो लोग मुहल्ले में हल्ला-गुल्ला कर रहे थे. पुलिस ने दोनों लोगों को गाड़ी में बैठाकर नया भोजपुर थाना ले गयी. जहां पर जांचोंप्रांत पता चला कि दोनों लोग शराब का सेवन किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है