25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बरहुटियां की चौकड़ी ने रच दिया इतिहास, टूर्नामेंट की विजेता घोषित

प्रखंड के सिकठी पंचायत के बिरना गांव में जय मां दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में परसिया बनाम बरहुटीयां के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया.

राजपुर

. प्रखंड के सिकठी पंचायत के बिरना गांव में जय मां दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में परसिया बनाम बरहुटीयां के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह ने किया.उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए इन्हें प्रोत्साहित किया. इन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान की कमी है. फिर भी लोग क्रिकेट जैसे खेल में भाग आजमा रहे हैं जो आने वाले दिन में निश्चित तौर पर गांव के भी लड़के राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन करेंगे. इसके लिए हम इन खिलाड़ियों के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. सभी खिलाड़ियों में कूट-कूट कर प्रतिभा भरी हुई है. जिन्हें आने वाले दिनों में निखारने की जरूरत है. इसके बाद परसिया एवं बरहुटीयां टीम के कप्तान के समक्ष टॉस उछाला गया.जिसमें परसिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी बरहुटीयां की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में सात विकेट खोकर 99 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं जवाब में उतरी परसियां की टीम के खिलाड़ी महज सात ओवर में 70 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई.बरहुटीयां की टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अंपायर राजेश कुमार सिंह,प्रिंस कुमार सिंह, ऋषभ कुमार सिंह, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष झूलन कुमार, कृष्ण कुमार ,राजेश राम, मुकेश कुमार के अलावा अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel