डुमरांव. सोवा गांव के पश्चिमी हिस्से में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर के कारण शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. बीते 10 दिनों से गांव का यह ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिसकी वजह से वहां के मंदिरों में अंधकार का साम्राज्य है और धार्मिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं. गांववासी लगातार असुविधा, गर्मी और असुरक्षा की त्रासदी झेल रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग है कि गहरी नींद में सोया हुआ है. मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालु परेशान हैं. स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह ट्रांसफार्मर न केवल मंदिरों में बिजली आपूर्ति का मुख्य स्रोत है, बल्कि आसपास के घरों की जरूरत भी इससे पूरी होती है. अंधेरे के कारण रोज़ाना की पूजा, आरती और अन्य धार्मिक क्रियाकलाप प्रभावित हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में गहरी निराशा है. गांव के बुजुर्ग विश्वनाथ सिंह कहते हैं कि हमारे लिए यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सांस्कृतिक जीवन की धुरी है. गांव में गर्मी की मार झेल रहे ग्रामीण बताते हैं कि ट्रांसफार्मर खराबी के कारण पंखे, कूलर और अन्य राहत उपकरण बंद पड़े है. खासकर छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमारों के लिए यह स्थिति बेहद संकटपूर्ण बन गयी है. रात के समय अंधेरे के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है. जानवरों के डर, मच्छरों की भरमार और गर्मी की बेचैनी के कारण रातें बेहद कष्टदायक हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है