22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: दिवंगत छात्रा की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

प्रखंड के मंगराव गांव में दिवंगत छात्रा मधु कुमारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्याम कुमार सिंह ने की.

राजपुर

. प्रखंड के मंगराव गांव में दिवंगत छात्रा मधु कुमारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्याम कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम के आरंभ में बौद्धिक रीति से पंचशील दीप प्रज्वलित कर इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. उनकी याद में आने वाले आगत अतिथियों को फलदार पौधा भेंट किया गया.

ततपश्चात पौधारोपण कर धरती को बचाने के लिए लोगों ने संकल्प लेते हुए कहा यह पहल जल जीवन हरियाली के लिए भी सार्थक है. इस कार्य से सरकार के अभियान को भी गति मिलेगी. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा मधु कुमारी इंटर अंतिम वर्ष की होनहार छात्रा थी. किसी कारणवश उसका सपना अधूरा रह गया. जिस सपने को संजोने के लिए उनकी स्मृति में छात्रों के पढ़ाई के लिए प्रियदर्शी सम्राट अशोक पुस्तकालय को इनके पिता ने अपनी दिवंगत बेटी की याद में पुस्तकालय को एक आलमीरा दान की. यह दान पुस्तकालय के लिए एक अमूल्य योगदान है और बेटी की याद को जीवित रखने का एक अनोखा तरीका है. पुस्तकालय में आने वाले पाठकों को इससे प्रेरणा मिलेगी और बेटी की याद में यह दान हमेशा के लिए यादगार रहेगा. पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि हमें उनकी याद में पौधारोपण के साथ इस धरती को बचाने के लिए भी कृत संकल्पित होना पड़ेगा. बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन से आज धरती तप रही है. जिससे पूरी दुनिया त्रस्त है. जिसमें हमारे जिले का हाल पिछली बार काफी बेहाल रहा. जिसके लिए हम सभी को अपनों की याद में पौधारोपण के साथ हर अवसर पर भी पौधारोपण करना होगा. इस मौके पर बौद्धाचार्य भंते आनंद,जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, ज्योति सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, दीनदयाल सिंह, राधेश्याम सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह, मिथिलेश सिंह, राजेन्द्र राम, सत्येंद्र राम, शिक्षक भृगुनाथ सिंह, रिंकू सिंह, जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोगों ने भी संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel