24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन, बक्सर द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.

बक्सर. अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन, बक्सर द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बिहार के सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि विमान कैसे क्रैश हुआ. जानें वापस नहीं आ सकतीं, लेकिन मेरी एवं संगठन की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. सभा में यह जानकारी भी सामने आई कि हादसे में कई चिकित्सकों की भी मौत हुई है. इस पर फाउंडेशन के सचिव ने कहा उन चिकित्सकों की सेवा को सलाम है. जिन्होंने हादसे के बाद घायलों की मदद की. जो डॉक्टर इस हादसे में नहीं रहे, उनकी क्षति अत्यंत दुखद है. हम सभी शोकाकुल परिवारों को ईश्वर से संबल और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में कैमरून निशा, आमना, शोभा, अंजलि, राबिया, आम्र, रुकसाना, अरुण कुमार, अनवरी, शमीमा, ब्रिज कुमारी, डॉ दिलशाद आलम, डॉ मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. विमान हादसे की घटना पर शिवांग विजय सिंह ने जताया दुख डुमरांव. अहमदाबाद से लंदन जा रही इंडियन एयरलाइंस की विमान हादसे की शिकार होने की सूचना ने पूरे देश को स्तब्ध सा कर दिया है. प्लेन में बैठकर अपने परिवार एवं प्रियजनों से मिलने जा रहे यात्रियों के असमय काल कवलित हो जाने से समस्त विश्व शोक में डूब गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल हैं. इस वैश्विक घटना के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से लोग दुख जता रहे हैं. वहीं डुमरांव राज परिवार के सदस्य एवं युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने इस घटना पर दुख एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना मन मस्तिष्क को विचलित करने वाला है. इस हादसे में यात्रियों समेत कई चिकित्सकों एवं छात्रों ने असमय अपनी जान गवां दी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना राष्ट्रीय शोक का विषय है. श्री सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मृतकों के परिवार एवं घायलों के प्रति सरकार को जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए उन हर तरह से संबल प्रदान करने की अविलंब व्यवस्था करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel