बक्सर .
नाबालिग छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक व उसका गर्भपात करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने दबोच लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद रविवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर महिला थाना में पॉक्सो, गर्भपात कराने व रेप का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी. जेल जाने वालों में औद्योगिक क्षेत्र थाना के बरूना निवासी श्याम लाल ठाकुर का पुत्र व शिक्षक विनय कुमार ठाकुर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रमाशंकर मौर्य का पुत्र अंजय कुमार मौर्य शामिल है. इसकी पुष्टि महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने की है. पुलिस के मुताबिक नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग छात्रा विनय कुमार ठाकुर के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी. उसी क्रम में अपनी ही नाबालिग छात्रा के प्रति ट्यूटर विनय ठाकुर की नीयत खराब हो गयी और बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. फिर छात्रा के साथ जोर-जबरदस्ती कर अक्सर हवस मिटाने लगा. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे डरा-धमकाकर चुप रहने पर विवश कर देता था. उसी क्रम में छात्रा प्रेग्नेंट हो गयी, लेकिन इस बात से छात्रा के परिजन पूरी तरह अनभिज्ञ थे. मामला का खुलासा तब हुआ जब प्रेग्नेंट छात्रा का ऑबर्शन करा गया. ग्रामीण चिकित्सक ने कराया गर्भपातछात्रा के गर्भवती होने की बात पता चलते ही विनय ठाकुर का होश ठिकाने लग गया. इसके बाद जगदीशपुर के ग्रामीण चिकित्सक अंजय कुमार मौर्य से संपर्क साधा और उसे मनचाहा रकम देकर गर्भपात का सौदा तय कर लिया. चिकित्सक से बात पक्की होने पर मौका देख एक दिन के लिए अपने साथ छात्रा को लेकर जगदीशपुर पहुंचा और ग्रामीण चिकित्सक अंजय कुमार मौर्य के यहां गर्भपात कराया. गर्भपात के बाद छात्रा घर लौटी तो उसकी नासाज तबीयत देख परिजन उससे पूछताछ किए तो शिक्षक के कारस्तानी का पूरा भेद खुल गया. परिजन छात्रा को लेकर महिला थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी इलाज कराए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है