बक्सर
. बक्सर में बिहार व उतर प्रदेश को जोड़ने वाला पुरान वीर कुंवर सिंह सेतु से गिरी स्कार्पियो घंटों रेस्क्यू के बाद गंगा से निकाल ली गयी. उसमें सवार एक युवक का शव मिला, जबकि दूसरे सवार का शव औद्योगिक क्षेत्र थाना के धूमराय के पूरा गांव के पास गंगा से बरामद किया गया. दोनों मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लपुर के निवासी थे. जिनमें से एक की पहचान संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार सिंह उर्फ झामू एवं दूसरे की पहचान शशि सिंह के 22 वर्षीय पुत्र हर्ष सिंह उर्फ सावन के रूप में हुई. अर्जुन सिंह का शव स्कॉर्पियो से बरामद हुआ, जबकि हर्ष सिंह का शव धूमराय के पूरा गांव स्थित गंगा घाट से मिला. पुलिस ने दोनों शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया. एक ही गांव से एक साथ दो युवकों की अर्थी उठने से दुल्लहपुर में मातम पसर गया है. जाहिर है कि तेज रफ्तार में उतर प्रदेश के भरौली से बक्सर की ओर आ रही काली रंग की स्कॉर्पियो शुक्रवार की रात तकरीबन 8.15 बजे रेलिंग को तोड़ते हुए पुल गिरकर गंगा के गर्भ में समा गयी थी. जिससे प्रशासनिक हलके में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में भागते-दौड़त पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी सदलबल मौके पर पहुंचे और स्थल का मुआयना कर रेस्क्यू में जुट गए. इस क्रम में रेस्क्यू में देर होने से उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा. जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. हालांकि प्रशासन ने सुझबूझ का परिचय देते हुए काफी र्धर्य से काम लिया और एसडीआरएफ को सूचित कर स्थानीय नाविकों व गोताखोरों को तुरंत बुलाकर रेस्क्यू शुरू करा दिया. आधी रात को पहुंचे डीएम व एसपी मामले की गंभीरता को देखते हुए आधी रात होते ही पुल पर पूरा प्रशासनिक महकमा का जमावड़ा हो गया. इस बीच जिला पदाधिकारी डॉ. विद्या नंद सिंह व पुलिस कप्तान शुभम आर्य के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसी क्रम में अपने संसाधनों के साथ एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम कार को गंगा से रेस्क्यू करने में जुट गई. जिनके काफी प्रयास के बाद स्कार्पियो शनिवार की सुबह 6.30 बजे गंगा से निकाली गयी. आक्रोशित लोगों ने गोलंबर के पास जाम की सड़क : प्रशासन पर रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने शनिवार की सुबह गोलंबर पर जाम कर दिया. जिससे पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर वाहनों की कतार लग गए. उनका आरोप था कि पानी में लापता हर्ष सिंह को खोजने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और पदाधिकारियों को कोस रहे थे. हालांकि पदाधिकारियों के समझाने के बाद तकरीबन आधे घंटे बाद वे सड़क से हटे. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है