बक्सर
. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत आरपीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो टिकट दलालों को दबोच लिया. ऑपरेशन उपलब्ध के तहत पुलिस को यह कामयाबी डुमरांव स्टेशन स्थित रेलवे यात्री आरक्षण केंद्र के पास छापेमारी के दौरान मिली. हालांकि पुलिस को चकमा देकर एक कथित दलाल फरार होने में कामयाब हो गया. इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ बक्सर के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि ‘ऑपरेशन–उपलब्ध’ का उद्देश्य टिकट दलाली की रोकथाम और यात्रियों को राहत देना है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के रामोपट्टी वार्ड संख्या-3 निवासी राम कुमार के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पांडेय एवं डुमरांव शहर के छठिया पोखरा निवासी लाल बाबू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार सिंह के रूप में हुई. उनके पास से 6405 रुपये मूल्य के दो तत्काल आरक्षित रेलवे टिकट (भविष्य तिथि के), एक रेलवे मांग पत्र व एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया. फरार आरोपी की पहचान सिमरी रामोपट्टी स्थित वार्ड संख्या 2 के रहने वाले दिनेश पांडेय का पुत्र अखिलेश कुमार पांडेय के रूप में हुई है. आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तत्काल स्लीपर बुकिंग के दौरान छिपकर निगरानी की गई और रंगे हाथों दो व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ की गई. जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि आरक्षित टिकटों को अवैध रूप से प्राप्त कर वे अधिक दाम पर बेचते हैं. छापेमारी टीम में एसआई विजेन्द्र मुवाल, हेड कांस्टेबल मुकेश रोशन व कांस्टेबल रमेश कुमार सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है