बक्सर. डुमरांव शहरी क्षेत्र में डीएम के आदेशानुसार औचक रूप से धावा दल का संचालन किया गया. धावा दल के द्वारा दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया.धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसठ प्रभारी डुमरांव, ब्रह्मपुर एवं चक्की शामिल थे. दोनों बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है.साथ ही नियोजक पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी.नियोजको से प्रति बाल श्रमिक 20 हजार रुपये जिला बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा कराया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बाल श्रमिको से कार्य कराने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है