नावानगर. सोनवर्षा थाना के दो अलग अलग जगहों पर हुए मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. दोनों द्वारा सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक जगह सोनवर्षा में दरवाजे पर आकर चार लोगों द्वारा रूपेश कुमार के साथ मारपीट किया गया. इसको लेकर रूपेश कुमार द्वारा नीतीश कुमार समेत दो नामजद तथा दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया. वही दूसरी तरफ सारा गांव में संजय लाल के साथ तीन नामजद लोगो द्वारा मारपीट किया गया.इसको लेकर संजय लाल द्वारा प्रमोद यादव समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है