बक्सर . बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा के दूसरे चरण में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई समेत दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. अभ्यर्थी के चेहरे से नकली पहचान का पर्दा उठते ही परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने युवा के ठहरने वाले होटल के कमरे में छापेमारी भी की. इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की सतर्क निगाह ने परीक्षा में बैठे और स्कॉलर अरविंद कुमार के चेहरे को लेकर शक हुआ. इसके बाद आधार कार्ड से परीक्षार्थी कम मिलान किया गया तो नजर स्पष्ट रूप से सामने आ गया. जब उसके एडमिट कार्ड और सिग्नेचर का मिलान किया गया, तो उसका असली नाम अरविन्द कुमार पिता धर्मेंद्र साह, ग्राम धीरा, थाना कवइया निकला. पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि वह नीरज की जगह परीक्षा देने आया था. इतना ही नहीं, बाहर गेट पर उसका साथी सोनू कुमार पिता धुरा यादव, ग्राम मखदुमपुर, लखीसराय मोबाइल के साथ खड़ा था और अरविंद के साथ था. शक गहराते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों शनिवार शाम ही बक्सर पहुंचे थे और एक होटल में रुके थे. केंद्राधीक्षक की शिकायत पर नगर थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है. पुलिस को आशंका है कि यह कोई सुनियोजित रैकेट हो सकता है, जो अभ्यर्थियों की जगह मुन्ना भाई भेजकर परीक्षा पास कराने का काम करता है. गिरफ्तारी के बाद परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के बीच यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. पुलिस का कहना है कि कड़ी जांच के बाद ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु रविवार को 2:00 बजे तक लिखित परीक्षा हेतु कुल 6 हजार 289 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें कुल 5352 शामिल हुए तथा 937 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही एमपी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है Displaying
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है