बक्सर. बक्सर नगर परिषद में उप मुख्य पार्षद और वार्ड संख्या 20 के पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच उप मुख्य पार्षद पद के लिए बुधवार को दो तथा वार्ड पार्षद पद के दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. गहमागहमी के बीच पहुंचे अभ्यर्थियों ने सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार के कार्यालय कक्ष में अपने-अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किये. उप मुख्य पार्षद पद के लिए शहर के गजारधरगंज की अंजली देवी उर्फ अंजली गुप्ता एवं निरंजनपुर मुहल्ले की संजू देवी तथा वार्ड संख्या 20 से वार्ड पार्षद पद के लिए गजाधरगंज मुहल्ले की रेनू देवी व उसी मुहल्ले की सपना देवी ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इसी के साथ ही उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के लिए चार-चार नामांकन कार्यालय को प्राप्त हो गए हैं. नामांकन के बाद समर्थकों ने अभ्यर्थियों को फूल-मालाओं से लाद दिया तथा उनके समर्थन में नारे लगाये. नामांकन दाखिल करने वाली अंजली देवी पूर्व वार्ड पार्षद डब्बू गुप्ता की पत्नी तथा मौजूदा वार्ड पार्षद की पुत्र वधू है. उपचेयरमैन पद की दावेदार संजू देवी महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव विश्वकर्मा यादव द्वारा समर्थित उम्मीदवार है. संजू देवी ने कहा कि जो काम बक्सर नगरपरिषद द्वारा होना चाहिए वो अभी नहीं हो रहा है. शहर में साफ सफाई की समस्या अभी भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बक्सर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य है. स्टेशन परिसर से मोटरसाइकिल चोरी बक्सर. स्थानीय स्टेशन परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है. चोरी होने वाली बाइक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी निवासी जनार्दन पांडेय के पुत्र शांति कुमार पांडेय की है. वे रामबाग में किराये के मकान में रहते हैं. वे अपने रिश्तेदार को लाने के लिए स्टेशन गये थे और अपनी बाइक दुर्गा मंदिर के नजदीक पार्क किये थे. कुछ देर बाद अपने रिश्तेदार के साथ पहुंचे तो उनकी बाइक गायब थी. इस मामले में शांति कुमार पांडेय द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. पुलिस बाइक की खोजबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है