22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: तेज रफ्तार डंपर ने यात्री सवार टेंपो में मारा टक्कर दो लोगों की मौत

थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने एक यात्री सवार टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया

राजपुर

. थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने एक यात्री सवार टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया. घटना बुधवार अहले सुबह की है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत इलाज के लिए वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में 50 वर्षीय शोभनाथ बैठा रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देआदहा गांव निवासी बताये जाते हैं, जबकि दूसरा मृतक 13 वर्षीय किशोर नीरज बताया जाता है जो राजपुर थाना के बघलेवा गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सखुआना गांव के एक ही परिवार के लगभग पांच लोग अयोध्या राम मंदिर से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे. अन्य क्षेत्रीय लोग भी अपने गांव के लिए टेंपो पर सवार होकर सभी बक्सर के तरफ से तियरा होते हुए लौट रहे थे. जैसे ही यह टेंपो राजपुर पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तभी कोचस के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था की गाड़ी पूरी तरह से घसीटते हुए क्षतिग्रस्त हो गयी. इस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास टहल रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. तब तक डंपर चालक तेज गति से अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में फंसे लोगों को निकालकर तत्काल सभी को सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया गया. जहां से इन सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में पहुंचे मृतक की पत्नी सोना देवी का काफी रोते-रोते बुरा हाल हो गया. मृतक शोभनाथ बैठा के भाई नारायण बैठा ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे. जहां से लौटते वक्त हादसा हो गया. घायलों में थाना क्षेत्र के सखुआना गांव निवासी 50 वर्षीय कृष्णा सिंह पिता स्वर्गीय ललन सिंह, 30 वर्षीय कुमारी रीता पति कृष्ण कुमार सिंह ,20 वर्षीय नीतू कुमारी पिता कृष्ण कुमार सिंह, 21 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता कृष्ण कुमार सिंह, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के देआदहा निवासी 23 वर्षीय ज्वाला कुमार पिता मुनी रजक व लक्ष्मीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय छोटक कुमार पिता रमाकांत राम है. एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel