22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केसठ पीएचसी में दो लोगों ने किया रक्तदान

प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

केसठ. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विनय कुमार ने किया. इस दौरान दो लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया. डॉ विनय कुमार ने बताया कि रक्त की समय पर उपलब्धता कई मरीजों के जीवन को बचा सकती है. ऐसे में युवाओं को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था. शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रही. जिन्होंने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया. इस दौरान विक्की कुमार एवं रवि लाल शर्मा ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. जिसमें विक्की कुमार ने दूसरी बार रक्तदान किया. दोनों रक्तदाताओं को पीएचसी प्रभारी ने प्रशस्ति पत्र दिया. समाजसेवी नरेंद्र प्रताप पांडेय, सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव, कुंवर भीम सिंह समेत स्थानीय लोगों ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में सेवा भाव जागृत होता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. मौके पर विनोद कुमार, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, शांति कुमारी, ध्रुव कुमार, संजय राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel