23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शराब लदी वाहन के साथ पकड़े गये दो तस्कर

उतर प्रदेश व बिहार की सीमा को जोड़ने वाला गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

बक्सर .

उतर प्रदेश व बिहार की सीमा को जोड़ने वाला गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मद्य निषेध विभाग की टीम को यह कामयाबी शनिवार की देर रात मिली. उनके पास से शराब लदी एक कार बरामद की गई. पुलिस ने शराब व कार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों की पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के शुम्मा निवासी इंदल शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा एवंं उसी थाना के बेलाही निवासी सुरेन्द्र साव का पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 84.75 लीटर है. जिसमें विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब है. उन्होंने बताया कि शराब लेकर कार सवार तस्कर यूपी की ओर से आ रहे थे. जिसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी. चेकपोस्ट पर पहुंचते ही कार को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें शराब मिलने के बाद ड्राइवर समेत दो तस्करों को पकड़ लिया गया और उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel