बक्सर
. नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के खाता खुल गए. सदर अनुमंडल कार्यालय में अलग-अलग पदों के लिए दो नामांकन दाखिल किए गए. जिसमें उप मुख्य पार्षद पद के लिए बेबी देवी एवं वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद पद हेतु हीना परवीन शामिल हैं. पांडेयपट्टी की रहने वाली बेबी देवी ने पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचकर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन-प्रपत्र सौंपा. इस दौरान उनके समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था. वही शहर के गजाधरगंज मुहल्ले की रहने वाली हीना परवीन ने वार्ड संख्या 20 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके. कुल 42 वार्डों वाले बक्सर नगर परिषद में पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 20 के तत्कालीन वार्ड पार्षद की मौत के चलते यह सीट रिक्त हो गया था. जबकि उप मुख्य पार्षद का पद निवर्तमान प्रतिनिधि द्वारा इस्तीफा के कारण खाली है. उप मुख्य पार्षद का सीट भी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. दोनों पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू है. जिसकी अंतिम तिथि 5 जून है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है