केसठ
. प्रखंड के पोखरा टोला गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में घायल हो गए. जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ईलाज कराया गया. पोखरा टोला गांव निवासी भिखारी यादव के 18 वर्षीय पुत्र अजित कुमार एवं नरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बारिश से बचने के लिए पेड़ नीचे खड़े थे. तभी गरज के साथ बारिश शुरू हो गई. तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी.जिसे पेड़ की डाल टुट कर गिर गया. वही पेड़ नीचे खड़े दोनों युवक को भी आकाशीय बिजली का झटका लग गया. और जमीन पर गिर गए. दोनों युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों का भीड़ जूट गई. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ इलाज के लिए ले गये.जहां युवकों का ईलाज किया गया. इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है