डुमरांव
. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में अब गर्भवती महिलाओं का ही नहीं बल्कि आम महिलाओं का भी अल्ट्रासाउंड की जाएगी. अभी तक अस्पताल में सिर्फ गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही थी. अनुमंडलीय क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न रोगों से ग्रसीत मरीजों को इलाज कराने के लिए अल्ट्रासाउंड बाहर से कराकर लाना पड़ता था. जीससे मरीज को काफी परेशानीयों के साथ दोहन भी होना पड़ता था. रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह डुमरांव नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर अजय राय ने बीते दिनों डीएम अंशुल अग्रवाल के समक्ष गर्भवती महिलाओं के साथ ही आम मरीजों को भी अल्ट्रासाउंड किए जाने को लेकर अपनी बातों को रखा था. मरीजों की परेशानी को देखते हुए डीएम ने उठाया कदम : मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने अजय के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए सिविल सर्जन को अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार एवं बुधवार को पुरुष व महिलाएं, बच्चे सहित अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड किए जाने के लिए निर्देश जारी किया गया. उनके इस पहल से आम लोगों में खुशी का माहौल कायम है. लोग उनके इस कार्य के लिए सराहना कर रहे है. बताते चलें की अजय अस्पताल के कूव्यवस्थाओं और डॉक्टरों के नियमित ड्यूटी के साथ ही अल्ट्रासाउंड कक्ष नियमित और सुचारु रूप से संचालित होता रहें इसको लेकर निरंतर आवाज उठाते आ रहे है. वही अब उनके द्वारा किये गए अनुकरणीय पहल आम मरीजों के लिए काफी लाभदायक माना जा रहा है, उन्होंने बताया कि मरीजों के हित में जो भी आवश्यक कदम होंगे उसे आगे भी निरंतर उठाते रहूंगा. वहीं डीएस अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि पहले गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती थी. लेकिन अब विभाग का ऐसा निर्देश प्राप्त हुआ है कि सभी मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करानी है. उन्होंने बताया कि बक्सर सिविल सर्जन के द्वारा पत्र जारी किया गया है कि गर्भवती महिलाओं के साथ ही अन्य मरीजों को भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाए. सिविल सर्जन के निर्देशानुसार अस्पताल में सभी मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है