केसठ. प्रखंड के नया बाजार स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर दिनदहाड़े सामान की चोरी कर लिया है. विद्यालय के संचालक रतन राउत ने बताया कि दिन दहाड़े अज्ञात लोगों ने बच्चों का ड्रेस, बिजली का बोर्ड, किताबें, घड़ी, शील्ड मेडल समेत माइक चुरा ले गए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग पंद्रह हजार रुपए के सामान की चोरी कर लिया गया है .विद्यालय के संचालक रतन राउत ने बताया कि रोज की तरह विद्यालय की छुट्टी कर बक्सर चले गए थे. वापस जब शाम में लौटे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर पहुंचे तो देखा कि सब सामान इधर-उधर बिखरा हुआ हैं. वह समझ गए कि ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है