नावानगर. अपराध नियंत्रण को लेकर बासुदेवा पुलिस ने वाहन जांच कर वाहन चालकों पर 15 हजार का जुर्माना लगाया है. उक्त वाहन जांच बासुदेवा थाना के सामने, डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर थानाध्यक्ष मधुबाला भारती के नेतृत्व में लगाया गया. वाहन जांच अपराध पर अंकुश को लेकर पुलिस कप्तान शुभम आर्य के निर्देश पर लगाया गया. जहां यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास लगायी. बिना हेलमेट के चल रहे दो पहिया वाहन चालकों तथा चार पहिया वाहन के चालकों को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी. वही चेकिंग अभियान में जूता, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी जिसमें कई वाहनों में कागजात आदि की कमी रहने पर थाना में 15000 रुपये का चालान काटा गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि वाहन जांच में बिना हेलमेट तथा बिना कागजातों के चल रहे वाहन चालकों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से 15000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है