22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झील बनी संगराव राजपुर मुख्य सड़क, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

संगराव राजपुर मुख्य पथ का अब तक मरम्मत नहीं किया गया है. जगह-जगह गड्ढों बन जाने से मुख्य पथ झील बन गयी है.

राजपुर. संगराव राजपुर मुख्य पथ का अब तक मरम्मत नहीं किया गया है. जगह-जगह गड्ढों बन जाने से मुख्य पथ झील बन गयी है. गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे की संभावना अधिक बढ़ गयी है. तीन महीने पूर्व सरकार ने घोषणा की थी कि सभी ग्रामीण सड़कों को भी मरम्मत कर ठीक किया जायेगा. फिर भी इसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया. बारिश होते ही दो से ढाई फिट गढ्ढा बन गया. इस पथ से प्रतिदिन छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. प्रखंड कार्यालय एवं अस्पताल में जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग हो रहा है. गड्ढा हो जाने से अक्सर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. लक्ष्मणपुर डेरा पर हुए हत्याकांड के बाद इस रोड को ठीक किया गया था. जिस रास्ते से अक्सर पुलिस की गस्ती गाड़ी गुजरती है. रास्ता खराब हो जाने से सबको परेशानी हो रही है. इस रोड पर लक्ष्मणपुर डेरा, बारुपुर, रूपापोखर गांव के अलावा अन्य जगहों पर बड़ा गढ्ढा बन गया है. लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तक रोड से अलकतरा व गिट्टी गायब होने से गाड़ियों की गति बहुत धीमी है. गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया चालक तो इस गड्ढे में गिरकर घायल भी हो जाते हैं. इस रास्ते से बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों का आना-जाना रहता है. स्थानीय ग्रामीण चंद्रजीत सिंह, उदयनारायण राजभर, शशिकांत राजभर, मिथिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि रोड झील बन जाने से अधिक परेशानी होती है. गड्ढों की मरम्मत होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel