सिमरी. मंझवारी मोड के समीप कचरा डंपिंग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फुट पडा. भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरकर सिमरी भोजपुर मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि मौके पर सिमरी पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया व आवागमन सुचारू करवाया. डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र से कचरा का उठाव कर सफाई एजेंसी द्वारा कूडा डंपिंग मंझवारी मोड के समीप किया जा रहा है. बता दें कि पुराना भोजपुर-नियाजीपुर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को नाक बंद कर आवागमन करने की विवशता है. कचरा डंपिंग से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन इसी स्थान पर कूड़ा कचरा गिराया जाता है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. विदित हो कि डुमरांव नगर परिषद का कचरा सिमरी प्रखंड के सीमा में डंप किया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने कचरा डंपिंग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने नगरपरिषद डुमरांव व प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. उक्त स्थान पर कचरा डंपिंग को लेकर विरोध जताया.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामला संज्ञान में आया है. सीओ सिमरी द्वारा डंपिंग स्थल का मापी करायी गयी है. सिमरी अंचल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान किया जायेगा. संबंधित सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, डुमरांव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है