डुमरांव. प्रखंड क्षेत्र के सोवा गांव में पिछले कई दिनों से जारी पेयजल संकट पर आखिरकार विभाग की नींद खुली. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर उमस भरी गर्मी में चार दिन से सोवा गांव में जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा त्राहिमाम को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने खराब जलमीनार को दुरुस्त कराया. जिससे पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल हो सकी. जलमीनार की मरम्मत होते ही गांव में फिर से नलों से पानी आने लगा. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तपती धूप और उमस में बूंद-बूंद पानी को तरसते ग्रामीणों के चेहरों पर अब मुस्कान लौट आई है. खासकर महिलाओं और बच्चों को अब सुबह-शाम पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है.
सिमरी. बुधवार को सिमरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी लोकेद्र यादव ने की. विदित हो कि वार्षिक साख योजना के तहत लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को प्रखंड कार्यालय में लोन शिविर का आयोजन किया जाता है. लोन शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय उन्नयन प्रदान करना व उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. लोन शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारियों ने लोगों को ऋण प्रक्रिया व आवश्यक कागजात की जानकारी दी. शिविर में विभिन्न सरकारी व निजी बैंकों के अधिकारी मौजूद थे. शिविर में कृषि लोन, स्वरोजगार लोन, महिला उद्यमिता लोन के विषय में जानकारी लोगों को दी गई. बीडीओ ने बताया की जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार के लिए सरल तरीके से लोन उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है