डुमरांव़ लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान की शुरुआत एक अहम कदम से की है. डुमरांव अनुमंडल में इवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया. इस केंद्र के माध्यम से आम मतदाताओं को इवीएम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान डॉ. विद्यानंद सिंह ने उपस्थित नागरिकों को एक-एक करके स्वयं इवीएम पर वोट डालने का अभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हर मतदाता को मतदान की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत होना चाहिए. यह केंद्र इसी उद्देश्य से स्थापित किया गया है ताकि लोगों में किसी भी प्रकार की भ्रांति या संशय न रहे. यह डेमोंसट्रेशन सेंटर विशेष रूप से 199-ब्रह्मपुर एवं 201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को ध्यान में रखकर डुमरांव अनुमंडल में स्थापित किया गया है. वहीं 200-बक्सर एवं 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए इवीएम सेंटर अनुमंडल कार्यालय, बक्सर में स्थापित किया गया है. ये दोनों केंद्र बिहार विधान सभा चुनाव 2025 की घोषणा तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की कि वे इस डेमोंसट्रेशन सेंटर का लाभ उठाएं और अपने परिवार व आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करे. डॉ विद्यानंद सिंह ने यह भी कहा कि इवीएम से मतदान करना न केवल सरल है, बल्कि पूरी तरह से पारदर्शी और विश्वसनीय भी है. हमारी कोशिश है कि हर मतदाता आत्मविश्वास के साथ वोट देने के लिए तैयार हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है