23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ से चलना हुआ मुश्किल

लगातार हो रही बारिश से ब्रह्मपुर नगर पंचायत के बाजारों व चौक-चौराहे पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या से लोग पूरी तरह परेशान हैं.

ब्रह्मपुर . लगातार हो रही बारिश से ब्रह्मपुर नगर पंचायत के बाजारों व चौक-चौराहे पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या से लोग पूरी तरह परेशान हैं. बाजारों में शायद ही कोई ऐसा सड़क हो जहां जलजमाव व कीचड़ नहीं हो. नगर पंचायत के विकास के नाम पर सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष खर्च हो रहे लाखों रुपए से क्या विकास हुआ यह साफ झलक रहा है. नगर पंचायत के चौक की स्थिति वर्तमान में यह है कि दुकानदारों को अपने दुकान तक पहुंचने में भारी फजीहत झेलनी पड़ती है. ग्राहक तो सिर्फ ज्यादा जरुरत रहने पर ही मजबूरी में चौक पर जाते हैं. चार दिनों से जमा कचरा से आ रही बदबू व सभी चारों दिशाओं में निकलने वाली रोड पर जमा कीचड़ व पानी हर आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है.एक नंबर वार्ड हाई स्कूल रोड, प्रखंड कार्यालय वार्ड नंबर सात व ब्रह्मपुर रघुनाथपुर मुख्य सड़क वार्ड नंबर एक में तो पैदल चलना मुश्किल हो गया है. करोड़ों खर्च कर बनाया गया नाली व पक्की सड़क कहीं कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. नगर पंचायत निवासी सिकंदर यादव ने कहा की जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों द्वारा उन जगहों का चयन किया गया जहां उसे अधिक लाभ हो सकें. लोगों को कितना लाभ मिलेगा इस बात का ध्यान नहीं रखा गया. जिसका परिणाम है कि बरसात आते ही लोगों को कीचड़ व जलजमाव की समस्या शुरू हो जाती है. आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा सड़कों, नालियों, जलजमाव जैसे बुनियादी नागरिक सुविधाओं के विकास पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel