बक्सर.
जिले के ताल तलैया इस भीषण गर्मी में सूख गये हैं. नगर परिषद का ताल तलैया भी लगभग सुख गये है. यदि कुछ में पानी भी है तो वह अब दम तोड़ने के कगार पर पहुंच गया है. वह भी सूखने के कगार पर पहुंच गया है. लेकिन आश्चर्य की नगर परिषद की सड़कों पर भी झील का नजारा आपको वार्डों में दिख जायेगा. जिसे नगर परिषद मछली पालन को ले निलामी देकर अपनी आर्थिक आमदनी बढ़ा सकता है. यह हाल किसी गांव की सड़क का नहीं है बल्कि कॉलेज गेट से वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की है. मुख्य सड़क पर झील का नजारा महिनों से बना हुआ है. इस समस्या के प्रति जिम्मेदार नगर परिषद लापरवाह बना हुआ है. जिसके कारण संबंधित क्षेत्र की हजारों आबादी के लोगों व नगर वासियों के साथ ही इस जगह से गुजरने वाले लोगों को इस परेशानी से रूबरू होना पड़ता है. जहां लोग नगर परिषद को कोसते हुए आगे निकल जाते है. नालियों के जाम महिनों से होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर जमा होकर झील का रूप ले लिया है. पानी से काफी सड़ांध बदबू निकल रहा है. जिससे आस-पास के लोगों में महामारी फैलने की संभावना भी बनी हुई है. वहीं जिले व प्रदेश में मॉनसून के आगमन का निर्धारित समय 12 जून होता है. मुख्य सड़क पर झील का नजारा महिनों से बना हुआ है. इस समस्या के प्रति जिम्मेदार नगर परिषद लापरवाह बना हुआ है. जिसके कारण संबंधित क्षेत्र की हजारों आबादी के लोगों व नगर वासियों के साथ ही इस जगह से गुजरने वाले लोगों को इस परेशानी से रूबरू होना पड़ता है. जहां लोग नगर परिषद को कोसते हुए आगे निकल जाते हैनिर्धारित मॉनसून के समय में कुछ ही दिन शेष रह गया है. इसके बावजूद नगर के नालाें की अभी तक सफाई नहीं कराई गई है. जिससे आगामी मॉनसून में लोगों की परेशानी जल जमाव को लेकर बढ़ने की संभावना बनी हुई है. नालों की अभी तक नहीं हुई सफाईनगर के महत्वपूर्ण किसी बड़े नाले की सफाई नहीं हुई है. जिसके कारण नालों में अप्रत्याशित कचरा भरा हुआ है. जो पानी के निकास में अवरोध पैदा करेंगे. जिसकी सफाई नहीं होने से छोटे नालियों की भी पानी का बहाव रुक जायेगा. जिसकी सफाई नहीं होने से छोटे नालियों की भी पानी का बहाव रुक जायेगा. जिससे नगर वासियों को जल जमाव को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड् सकता है. नगर परिषद इसके प्रति लापरवाह बना हुआ है. वर्षात के दिनों में होने वाले जल जमाव के प्रति अभी कोई सक्रियता नहीं दिखा रहा है. यदि समय से मॉनसून आ जाता है तो बिना जल निकासी की योजना वाले बक्सर नगर पानी-पानी हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है