डुमरांव . प्रखंड कार्यालय स्थित चलाए जा रहे कुशल युवा केंद्र के समीप जलजमाव बनने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी देते हुए केंद्र के संचालक अमित पाठक ने बताया कि प्रखंड स्थित चलाए जाने वाले कुशल युवा केंद्र के सामने मुख्य रास्ते पर दो दिनों से हो रही हल्की बारिश से जल निकासी नहीं होने से केंद्र के मुख्य रास्ते पर ही जलजमाव बना हुआ, जिसके कारण केंद्र में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को इस जलजमाव के से होकर केंद्र में आना-जाना होता है, उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में थोड़ी सी भी बारिश होती है तो इस जगह जलजमाव बन जाता है, जबकि इसके ठीक पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अधिकांश लोगों का इसी रास्ते से होकर आवागमन होता है, जलजमाव बन जाने से सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है