डुमरांव
. रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं कोरानसराय पंचायत स्थित मुख्य चौक के समीप मठिया रोड़ पर बने नाले के स्लैप टूट जाने से लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब कि इस सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण होने के बाद भी सड़क से ऊंचे बने नाले में पानी के निकास नहीं होने से मुख्य सड़क पर जलजमाव बन गया है. इस समस्या को लेकर ग्रामीण मोहन तिवारी, भोला तिवारी, दयाशंकर तिवारी ने बताया कि इस सड़क पर कुछ साल पहले नाला निर्माण किया गया था, नाला निर्माण सड़क से उपर उंचा किया गया है, जिसके कारण गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर पसरा रहता है, जिसके चलते सड़क भी खराब हो रही है, लोगों ने बताया कि इस सड़क पर मुख्य चौक के सामने किए गए नाला निर्माण में उपर से जो स्लैप लगाया गया था कुछ दिन बाद ही टूट गया था, जिसमें शनिवार को देर शाम एक पीकप वाहन फंस गया जिसके चलते घंटों मशक्कत कर बाहर निकला गया, लोगों ने बताया कि सरकार के पैसे का बंदरबांट कर ठीक से समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण नवनिर्मित नाले का स्लैप टूट गया, वहीं सड़क किनारे दोनों तरफ किया गया नाला निर्माण के बाद भी सड़क पर जलजमाव बन रहा है. जबकि नाला निर्माण के समीप खाली पड़े जगहों पर मिट्टी भी नहीं डाला गया, जिसके चलते प्रतिदिन इस सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यह सड़क काफी खराब हो गई थी, जिसके मरम्मत के लिए ग्रामीण के काफी मांग करने के बाद यह सड़क मरम्मत की गयी, जबकि इस सड़क पर फिर से जलजमाव की समस्या व सड़क खराब होने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है