बक्सर. शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक गोपाल राय ने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, सदर प्रखंड में शुक्रवार को औपचारिक रूप से योगदान दिया. उनके स्वागत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण के साथ की गयी. अध्यक्षता संकुल संसाधन केंद्र, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समन्वयक ज्ञानचंद राय ने की तथा मंच संचालन की जिम्मेदारी धनंजय मिश्रा ने निभाई. इस मौके पर प्रभाकर दुबे (प्राचार्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अहिरौली), राम शंकर चौधरी,भाजपा नेता सोनू राय, कृष्ण बिहारी राय, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है