21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहे के दरवाजे में करेंट आने से महिला की मौत

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला शीला देवी की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.

कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला शीला देवी की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार की दोपहर उस समय हुआ, जब वह अपने घर के कमरे में लगी लोहे की दरवाजे को छू बैठीं. मिली जानकारी के अनुसार, शीला देवी पति सरोज महतो के साथ छतनवार गांव में रहती थीं. बुधवार को वह रोज की तरह घर के कार्यों में लगी थीं, तभी उन्होंने कमरे के लोहे के दरवाजे को छुआ और अचानक तेज करंट की चपेट में आ गयी. करेंट इतना तेज था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के अंदर लगे बिजली के तार लोहे के दरवाजे से होकर गुजर रहे थे. बार-बार दरवाजा खोलने और बंद करने से तार की रगड़ दरवाजे से होने लगी थी, जिससे तार कटकर दरवाजे में करंट फैल गया. इसी करंट की चपेट में आकर शीला देवी की जान चली गयी. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि हादसे के कारणों की पूरी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत वसूला गया एक लाख जुर्माना डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र में एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा मंगलवार की रात्रि में एस ड्राइव के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहनों से जुर्माने के तौर पर वसुला गया लाखों रुपये. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक लाख पन्द्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे सभी दो पहिए व चार पहिए वाहन के कागजात, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ बाइक के डिक्की खोल कर भी जांच की गयी. हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. बताया गया कि यह विशेष वाहन जांच अभियान एसपी के निर्देश पर चलाया गया. जहां पर वाहनों की जांच में पाए जाने वाले त्रुटि के अनुरूप चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को सख्त हिदायत भी दी गयी की बाइक के साथ हेलमेट व जूते पहनकर ही वाहन चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel