नावानगर. सिकरौल थाना के बराढी गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला बराढी गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी ऊषा देवी बताई जा रही है. मृतिका अपने घर से बाहर निकल रही थी कि पोल से एलटी तार टूट कर गिरा हुआ था जिसके चपेट में आ गयी. करेंट के चपेट में आने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. आनन फानन में महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन कर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बराढी गांव में एक महिला की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गयी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है. 40 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार राजपुर. थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में लगभग 40 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है.जिस मामले में शराब तस्कर बृजकिशोर उर्फ किशोरी राम को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही टीम गठित कर इस गांव में छापेमारी की गई.जिसमें बृजकिशोर के घर में रखी गयी देशी एवं विदेशी ब्रांड के शराब को बरामद किया गया. जिसे कागजी कार्रवाई करने के बाद जप्त कर लिया गया.शराब तस्करकरी करने के आरोप में इन्हें जेल भेजा गया. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान को सख्त कर दिया गया है. कहीं भी इसकी सूचना मिलने पर तत्काल वहां छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दूसरी तरफ बभनी गांव में विगत दिनों हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे नामजद दो आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें बभनी गांव निवासी रामजी राम पिता स्वर्गीय सीताराम एवं सुनील राम पिता रामजी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है